नई दिल्ली। गंगाराम अस्पताल के क्वारंटीन किए गए 114 स्टाफ में से दो में कोरोना पॉजिटिव आया है। ओपीडी में आए दो मरीजों के सैंपल में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टर व स्टाफ के बाद अब वहां भर्ती 3 मरीजों में कोरोना मिला है। इस अस्पताल के डॉक्टर समेत 23 मेडिकल स्टाफ पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं। गंगाराम अस्पताल में कोरोना सन्दिग्ध मरीज के संपर्क में आने पर 114 हेल्थकेयर वर्करों को आइसोलेशन में रखा गया था। इनमें 24 डॉक्टर, 78 नर्स, 6 तकनीशियन, 4 वॉर्ड बॉय और एक कुक शामिल है। पश्चिम विहार के अग्रसेन अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिले डॉक्टर के संपर्क में आए बालाजी अस्पताल के स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। लेकिन अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। यह डॉक्टर अग्रसेन अस्पताल के अलावा बालाजी अस्पताल में भी मरीजों के इलाज के लिए जाते थे। इस बीच, जीबी पंत अस्पताल को कोरोना के इलाज से अलग कर दिया गया है।