इंदौर। कंडोम के एक विज्ञापन का प्रचार-प्रसार करने के लिए फार्मा कंपनी के सेल्स मैनेजर ने गरबा के ग्राफिक्स पर उसे दर्शाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इसमें आरोपी ने लव रात्रि का जिक्र करते हुए कंडोम में छूट देने का ऑफर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि हमें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि एल्ब्रश बायोटेक इंडिया फार्मा कंपनी के सेल्स मैनेजर महेंद्र पिता रामकृष्ण त्रिपाठी निवासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन सुखलिया ने अपनी कंपनी के कंडोम का एड धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के उद्देश्य से किया है। पुलिस ने आरोपी महेंद्र को हिरासत में लिया तो उसने खुद स्वीकारा कि यह एड उसके द्वारा विशेष ग्राफिक्स के रूप में तैयार करवाया गया था।