यमुनानगर। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने जोहिया नर्सिंग होम की संचालिका शकीना को गर्भपात की दवा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार के अनुसार शकीना के विरुद्ध अवैध गर्भपात की दवा देने की काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। उसके पास बीएएमएस की डिग्री है। इसके आधार पर एलोपैथी दवाएं तक नहीं दे सकती, लेकिन शकीना एलोपैथी दवाएं देने के अलावा गर्भपात की दवा भी दे रही थी। शिकायतों के आधार पर एक टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम ने एक गर्भवती महिला को फर्जी मरीज (डिकोय) बनाकर शकीना के पास भेजा था। शकीना ने गर्भवती महिला की जांच करने के बाद एक हजार रुपए लेकर गर्भपात की दवा देने की बात कही। योजना अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को अपने हस्ताक्षर किया दो हजार का नोट थमा दिया। शकीना ने महिला से दो हजार का नोट लेने के बाद सौ के दस नोट वापस कर दिए। इसके बाद उसने जैसे ही गर्भपात की दवा दी तो इशारा पाकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने शकीना को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसएचओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मौके से गर्भपात करने की दवाओं के अलावा शकीना के पास से टीम के हस्ताक्षरों वाला 2 हजार का नोट बरामद किया गया है। शकीना को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।