एटा : एक अस्पताल में महिला को गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत होने का मामला सामने आया है।

विक्रम सिंह ने बताया कि बुखार आने पर बहन को जनपद फिरोजाबाद को सात मार्च को आगरा रोड ईशन नदी के पास स्थित आराध्या ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

मंगलवार को चिकित्सक ने खून की कमी बताते हुए चढ़ाने की बात कही। खून चढ़ाने के बाद हालत और बिगड़ गई।

इसके बाद डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया। हालत में सुधार न देख दूसरे डॉक्टर ने एक और इंजेक्शन लगा दिया।

इसी के बाद मुंह से झाग आने के बाद विनीता की मौत हो गई। आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है।

आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक बंटू उर्फ प्रदीप यादव, रवि चौहान ने जान से मारने की धमकी दे डाली।