टिब्बी। तलवाड़ा झील पुलिस ने नशे के कैप्सूल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बिशनसहाय के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस ने चक 4 एनडीआर रोही मेहरवाला के पास शेरगढ़ की तरफ से आती हुई बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाकर उन्हें रोका और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी में एक थैली में तीन गते के डिब्बो में व सात पते खुले पारवोरिन स्पास कैप्सूल कुल 670 कैप्सूल बरामद हुए। जब गाड़ी चालक से लाइसेंस परमिट मांगा तो वो नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दोनों आरोपी बलकरण सिहं पुत्र जरनैल सिंह व गुरप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर 8/22 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। साथ ही बोलेरो गाड़ी जब्त कर ली गई है। एक अन्य मामले में, पुलिस ने सूरेवाला में नशीली दवा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सीआई मोहम्मद अनवर ने सूरेवाला के वार्ड सात निवासी सुखदेव पुत्र साधु सिंह मजहबी से नशीली दवा 250 टेबलेट ट्रोमाडोल व 300 कैप्सूल पारवान स्पास बरामद कर एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।