गांधीनगर। (Dinesh thakkar) नकली ENO बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गांधीनगर के पास स्थित देहांत की झांक GIDC गुजरात में छापेमारी कर नकली ENO बनाने वाली कंपनी को पकड़ा। नई दिल्ली स्थित नेत्रिका कनसल्टींग एंड इन्वेस्टिगेशन कंपनी के अहमदाबाद स्थित फील्ड ऑफिसर चिराग पंचाल ने क्राइम ब्रांच को शिकायत दी। उनकी शिकायत के बाद ही यह बड़ी कार्रवाई की गई।
शिकायतकर्ता चिराग पंचाल ने शिकायत में लिखा कि उनके क्लाइंट GSK कॉपीराइट को भंग करके GIDC के सुप्रीम – 1 स्टेट के प्लाट नंबर 27 स्थित कंपनी मे नकली ENO झांक उत्पादन होता है। सीआईडी क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर की गई छापेमारी में फैक्ट्री का काम संभालने वाले संचालक प्रेमनारायण उर्फ राजू पुत्र दीलबहादुर श्रेष्ठ को धर दबोचा गया।
सीआईडी क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि अहमदाबाद का रहने वाला मिनेस शाह इस कंपनी का मालिक है। उसने यह फैक्ट्री किराये पर ली हुई है। कंपनी में GSK के नामी ब्रांड ENO का उत्पादन किया जाता था। लेकिन उत्पादन करने का कोई भी ओथोरीटी GSK द्वारा कंपनी को नहीं दी गई थी।
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में ENO और उसके निर्माण में काम आनेवाला सामान और मशीनों को जब्त किया गया। कंपनी में करीब 45.75 लाख रूपये का माल सील किया गया है। यह फैक्ट्री अवैध रूप से काफी समय से चल रही थी। ENO में इस्तेमाल किया जाने वाले पावडर का इस्तेमाल करके ओरिजनल के तरह ही डुप्लीकेट ENO का निर्माण किया जाता था और बाजार में बिक्री के लिए भेजा जाता था। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने प्रेमनारायण ओर मिनेश शाह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और कंपनी को भी सील कर दिया गया है।