Fake Medicine: हरियाणा के गुरुग्राम में नकली कैंसर (Fake Medicine) और डायबिटीज की दवाइयां जब्त हुई है। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के एफडीए ने हाल ही में गिरफ्तार किए तुर्की के शख्स से सात लाख रुपये की दवाएं जब्त की हैं। जब्त हुई दवाइयां कैंसर और डायबिटीज से संबंधित हैं। इन दवाइयों को अवैध रुप से तुर्की से भारत में आयात किया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने तुर्की के रहने वाले आरोपित अली तरमनानी से लगभग 7 लाख 15 हजार 250 रुपए की आयातित दवाइयों को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
नोएडा से बरामद हुई नकली दवाइयां (Fake Medicine)
ये तमाम दवाइयां नोएडा से बरामद हुई है जहां वर्तमान में आरोपी रह रहा था। 6 प्रकार की नकली दवाइयां जब्त हुई हैं। आरोपी के अनुसार अवैध रूप से आयात की जाने वाली कैंसर और मधुमेह के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को टावर बी, यूनिट नंबर 1124, 11वीं मंजिल, थंब टावर, सेक्टर-62, नोएडा में एक अलमारी के अंदर हरे रंग के थैले में कोने में छिपाकर रखी गई थी। आरोपी ने बताया कि उसके पास इन दवाओं को आयात करने के लिए कोई एनओसी नहीं है और इन सभी उत्पादों को बिक्री के लिए इस्तांबुल से उसके संपर्क में आने वाले वितरकों के माध्यम से लाया गया था।
ये दवाइयां हुई जब्त
ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब होल्डिंग्स फार्मा लिमिटेड कंपनी की लाईबिलीटी कंपनी पोरतो रिको/यूएसए लाईसेंस मालिक ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब फार्मास्यूटीकल इनकारपोरेषन, इस्तांबुल शाखा, मसलक/सरियर/इस्तांबुल की ओपदिवो 40 एमजी और ओपदिवो 100 एमजी दवाई को जब्त किया गया है। वहीं पाथेन फ्रांस एस.ए. 40, बॉर्गाोइन – जलियू सेडेक्स फ्रांस, सनोफी हेल्थ प्रोडक्ट्स लिमिटेड एसटीआई, सिसली/इस्तांबुल की सबरील 500 एमजी टेबलेट को जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- पटना एम्स में 644 पदों पर निकली भर्ती
एस्ट्राजेनेका फार्मास्यूटिकल्स एल.पी मा. वेरनॉन/आईएन/एबीडी, लाईसेंस धारक ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब फार्मास्यूटिकल्स इंक, इस्तांबुल शाखा, मसलक/सरियर/इस्तांबुल की स्प्रीसेल 70 एमजी की टैबलेट जब्त हुई है।