आजमगढ़। चार स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान तीन डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट व चार स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार ने तीन चिकित्सकों समेत एक फार्मासिस्ट का स्थानान्तरण कर दिया, जबकि अन्य का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिगनी व मेंहनगर स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ सफाई व्यवस्था, दवा भण्डारण के रखरखाव को और दुरूस्त करने की हिदायत दी। वहीं, ओपीडी बढ़ाने के लिए भी अलग से प्रयास शुरू करने को कहा। सीएमओ ने चिकित्सकों को बाहर की दवा न लिखने की चेतावनी दी।
सीएमओ बरदह स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो वहां डॉ. अमृता कौशिक, डॉ. सुषमा गुप्ता एवं डॉ. नगेन्द्र यादव और फार्मासिस्ट अनिल कुमार अनुपस्थित मिले। उन्होंने तीनों चिकित्सकों को पवई और फार्मासिस्ट अनिल कुमार को मार्टिनगंज स्थानान्तरित कर दिया। जब मरीजों एवं तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक समय से नहीं आते और सभी दवा बाहर से लिखते हैं। सीएमओ ने ठेकमा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां चिकित्सक डॉ. जैनेन्द्र मिश्रा, एचईओ दिनेश यादव, अजय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट अर्चना राय व भावना राय स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाई गई। प्रसव कक्ष में जंग लगी टेबल एवं कुछ कमरों में कबाड़ देख मुख्य चिकित्साधिकारी भडक़ गए। उन्होंने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां स्टाफ नर्स के यूनिफॉर्म में नहीं रहने पर भी कड़ा ऐतराज जताते हुए इसकी पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।