आगरा। ग्वालियर से आई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने आगरा के फ्रीगंज में दो अवैध गोदामों पर छापा मारकर नशीली दवाओं का जखीरा जब्त किया है। यहां से राजस्थान और मध्य प्रदेश तक नशीली दवाइयों की कालाबाजारी की जा रही थी। यह कार्रवाई दवाइयों की सप्लाई करने वाले वाले गिरोह की ग्वालियर में गिरफ्तारी के बाद की गई है। गिरोह के सदस्यों से जानकारी लेकर ही टीम ने यहां गोदामों पर छापा मारा है। ग्वालियर के सहायक कमिश्नर (नारकोटिक्स) अजय कुमार ने बताया कि 12 सदस्यों की टीम ने दो अवैध गोदामों में रात दो बजे तक छानबीन की। ये गोदाम बसंत टॉकीज के पास स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक के बताए गए हैं। टीम ने पहले उसे हिरासत में लिया। उससे गोदामों की जानकारी ली। इसके बाद छापा मारा। गोदाम की जांच की तो इसमें दवाओं से भरे कार्टन पाए गए। इसमें दर्द निवारक इंजेक्शन समेत अन्य दवाएं थी। पकड़ी गईं दवाएं सात तरह की हैं। टीम के सदस्यों ने कार्टन खोलकर दवाओं के नाम, निर्माता कंपनी का नाम, बैच संख्या समेत अन्य जानकारी जुटाई। दवा और इंजेक्शन की पड़ताल की जा रही है।