पटियाला : पंजाब के पटियाला जिले में एक गोदाम से बेबी मिल्क पाउडर के एक्सपायरी डेट के एक लाख से ज्यादा डिब्बे बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 96 हजार रूपये की एक्सपायरी दवाएं भी बरामद हुई हैं.

इन एक्सपायरी दूध के डिब्बों पर करीब 200 मजदूर तारीख का नया लेबल लगाने का काम कर रहे थे. बरामद हुई दवाइयों में खांसी, इन्फेक्शन की क्रीम, एंटीबायोटिक कैप्सूल आदि शामिल हैं.

बता दें कि शिव सेना पंजाब प्रधान विजय कपूर की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने यह छापामारी की कार्रवाई की.
उनको जानकारी मिली थी कि एक गोदाम में एक्पायरी डेट मिटाकर नया लेबल लगाकर मिल्क पाउडर के डिब्बे बनाए जाते हैं

स्वास्थ्य विभाग ने मिल्क पाउडर के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने एक्सपायरी डेट की दवाओं को कब्जे में लिया. पूछताछ के दौरान गोदाम के मैनेजर फूड व ड्रग लाइसेंस नहीं दिखा पाए.

जिला सेहत अधिकारी डॉ. शैली जेतली ने बताया कि घटना की जानकारी डिप्टी कमिश्नर को भी दी गई थी. फूड एल्डट्रेशन एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा रहा है.