अलीगढ़। जिले के प्रमुख उद्यमी तालानगरी के प्रसिद्ध ग्लूकोज बनाने वाली कंपनी के पार्टनर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर से उनके कारोबारी संपर्कों व पैतृक कस्बा हरदुआगंज में हडक़ंप मच गया। उनके आवास व क्षेत्र को सैनिटाइज कराते हुए परिजनों को होम क्वारंटीन करा दिया गया है।
जानकारी अनुसार कस्बा हरदुआगंज निवासी कारोबारी तालानगरी में ग्लूकोज बनाने वाली एक बड़ी कंपनी पार्टनर हैं। उनका इगलास में अपना शीतगृह व पेट्रोल पंप भी है। मुरादाबाद में भी ग्लूकोज फैक्ट्री है। परिवार कस्बे में रहता है। खुद पत्नी-बच्चों के साथ शहर में रामघाट रोड पर गुलजार नगर में रहते हैं। दो दिन पहले उन्होंने बुखार की शिकायत होने पर दवा ली। मगर फिर बुखार होने पर वे तत्काल दिल्ली अपोलो चले गए। जहां जांच में देर शाम उन्हें कोरोना संक्रमित घोषित कर दिया गया। इस पर आनन-फानन में कस्बे में सैनिटाइजेशन कराने के साथ परिजनों को वहीं क्वारंटीन कर दिया गया। गुलजार नगर के घर से भी परिजन कस्बे वाले घर पर पहुंच गए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खुद उनके साथ दिल्ली में मौजूद बेटे, छोटे भाई व एक पार्टनर ने जांच कराई है, जिन्हें निगेटिव बताया गया है। वहीं उनके संपर्की पार्टनर व अन्य परिजनों की जांच कराई जा रही है। सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि तालानगरी के उद्यमी के परिजनों ने खुद सूचना दी है कि उद्यमी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। इस आधार पर सभी एहतियातन कार्यवाही की जा रही हैं। उनके संपर्क व हिस्ट्री पर भी काम कराया जा रहा है।