जम्मू। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनंतनाग में घटिया दवा बनाने वाले पांच लोगों को सजा सुनाई। गौरतलब है कि सोशल साइट पर दो अगस्त 2018 को घटिया दवा संबंधित संदेश वायरल होने के बाद दर्ज हुआ था। इसमें कहा गया था कि अनंतनाग में एक घटिया दवा बाजार में बिक रही है। उस समय के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर मोहम्मद यूनिस ने जिस दवा पर प्रश्नचिन्ह लगा था, उसके सैंपल तुरंत बाजार से उठा लिए। इसमें पाया गया कि दवा पर दो अलग-अलग लेवल लगे हुए हैं और दोनों में ही अलग-अलग जानकारी है। इतना ही नहीं, ड्रग टेस्टिग लैब में भी पाया गया कि दवा घटिया है। इस मामले में ड्रग कंट्रोलर ने आरोपितों के खिलाफ केस चलाने को अनुमति दे दी। इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला चला। मंगलवार को कोर्ट ने सजा सुना दी। दरअसल कोर्ट ने सभी को ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट 1940 का उल्लंघन करने का आरोपी मानते हुए चार लाख रुपये जुर्माना किया। पांचों दोषियों को 80-80 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। कोर्ट ने सभी को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी है।