अंबाला: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल की काया पलटने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। उनके प्रयास से अब यहा डायलिसिस भी उपलब्ध हो गया। 2500 से 3000 रुपये में मिलने वाली इस सुविधा का लाभ यहां मात्र 300 से 800 रुपये में मिलेगा। जो सेंसेटिव/स्पेसिफिक डायलिसिस होंगे, उसके लिए अधिक से अधिक 2050 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
डायलिसिस प्रणाली जनता को समर्पित करते हुए विज ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत जापान से 8 मशीने मंगवाई गई हैं जो उच्चतम गुणवत्ता की हैं। इनमें हेपेटाइटिस-ए, बी सहित 6 मशीने डायलिसिस की लगाई गई हैं। सीएमओ की सिफारिश पर बीपीएल कार्ड धारकों के लिए डायलिसिस सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी। विज ने बताया कि निकट भविष्य में अस्पताल में आने वाले मरीजों को कार्डिक सुविधा का लाभ भी बेहद किफायती रूप में प्राप्त होगा। स्टेंट डलवाने के लिए यहां के मरीजों कोदूसरे शहरों या निजी अस्पतालों में जाकर महंगा दाम नहीं चुकाना पड़ेगा।