भिवानी (हरियाणा)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव कोहाड़ से एक फर्जी चिकित्सक को अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस करने व एलोपैथिक दवाएं रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मौके से टीम ने 26 तरह की एलोपैथिक दवाएं व उपकरण भी बरामद किए हैं।
शिकायत व सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तोशाम के एसएमओ डॉ. जितेंद्र कुमार व ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर हेमंत ग्रोवर के नेतृत्व में गांव कोहाड़ पहुंची और एक बिना नाम के क्लीनिक पर दबिश दी। टीम अधिकारियों ने क्लीनिक के संचालक जयभगवान से पूछताछ की। जयभगवान अपने घर पर ही बने क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाओं व चिकित्सकीय उपकरण रखे हुए था और मरीजों का इलाज करता था। टीम अधिकारियों ने जयभगवान को मौके पर स्टॉक की गई दवाओं की पूर्ण बिक्री व खरीद का रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा। इस दौरान वह मौके पर मौजूद एलोपैथिक दवाएं रखे जाने के लिए वैध आरएमपी डिग्री भी पेश नहीं कर पाया। उसने टीम को बताया कि वह एमपीएचडब्ल्यू है और आरएमपी एसोसिएशन हरियाणा के साथ पंजीकृत है। क्लीनिक में 26 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं व चिकित्सा उपकरण मिले, जिन्हें टीम ने सील कर दिया। टीम ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि जयभगवान बिना वैध आरएमपी डिग्री के साथ व अवैध मेडिकल प्रैक्टिस में लगा हुआ है जिसमें एलोपैथिक दवाओं के साथ पूरी बिक्री-खरीद और वितरण रिकॉर्ड भी शामिल है। इसलिए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईएमसी एक्ट 15(2) व15(3), 18(सी) ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 रूल 1945 तथा आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।