छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांजगीर जिले में घर से नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं और कफ सिरप बरामद किया है। कुल 14 हजार का माल जब्त किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी अपने घर से ही नशे का कारोबार करता है। उसने घर पर ही नशे का सामान छीपाकर रखा था। जैसे ही कोई ग्राहक आता था मौका मिलते ही वह इसे ग्राहकों को बेच देता था।
पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि रगजा और उसके आस-पास के गांवो में इन दिनों काफी नशीली कफ सिरप बिक रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रामभद्र के घर में दबिश दी।
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली और घर के अंदर से 100 बोतल कफ सिरप बरामद कर लिया। वह पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका।