चंडीगढ़ : पंजाब में नशे का कारोबार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पांवटा साहिब के पुरुवाला से पुलिस ने एक आरोपी को घर से नशीली दवाओं को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी गुरबिंदर सिंह अपने घर से ही नशीली दवाओं को बेचने का कारोबार करता है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी के घर छापेमारी की. इस दौरान आऱोपी के घर से कोडिन युक्त सिरप और भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई.
इस मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने की और बताया कि आरोपी उत्तराखंड और यूपी के मेडिकल स्टोर से इस कफ सिरप की खरीदता था और युवाओं को प्रतिबंधित पदार्थ बेच रहा था.