गाजियाबाद। एक चलते कैंटर से लाखों रुपये की दवाइयां चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने सिहानी गेट पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जानकारी अनुसार मथुरा निवासी कैंटर चालक वीरेंद्र पुत्र रतिराम का कहना है कि वह मेरठ रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी से रात को दवाई भरकर आगरा के लिए चला था। तडक़े लालकुआं पहुंचने पर उन्हें कैंटर में पीछे कुछ आहट सुनाई दी। गाड़ी साइड में रोककर देखा तो एक आदमी गाड़ी से कूदकर भाग निकला। गाड़ी के रस्से व तिरपाल कटे हुए थे। चोरों ने तिरपाल काटकर घटना को अंजाम दिया और पीछे आ रहे वाहन में माल ट्रांसफर कर दिया। वीरेंद्र का कहना है कि उसने ट्रांसपोर्ट मालिक को फोन किया तो उन्होंने आगे जाने की बजाय वापस बुला लिया। माल का मिलान करने पर उसमें दवाइयों के 18 डिब्बे (कार्टन) कम मिले। वह शिकायत लेकर नगर कोतवाली गए तो वहां से उन्हें सिहानी गेट थाने भेज दिया गया। सिहानी गेट थाने से यशोदा हॉस्पिटल पुलिस चौकी और फिर वहां से कविनगर थाने भेज दिया गया। वीरेंद्र का आरोप है कि उनकी कहीं पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीडि़त ने एसपी सिटी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।