मनोहरपुर। लॉकडाउन में भी नशीली दवाओं की जमकर कालाबाजारी हो रही है। मनोहरपुर में कुछ युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। ऐसे युवा कई तरह की दवाओं को नशा के रूप में सेवन करते हैं। ऐसे युवाओं की कमजोरी का फायदा दवा बेचने वाले बखूबी उठा रहे हैं। नशीली दवाओं में कुछ कफ सीरप व टेबलेट हैं। ऐसी दवाओं के अवैध कारोबारी मनोहरपुर के शहरी क्षेत्र में फेरी कर ऊंची कीमत पर दवा बेच रहे हैं। ऐसे कारोबारियों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी रखने वाले लोग युवा पीढ़ी को ऐसे नशे से छुटकारा दिलाते नजर नहीं आ रहे। नशा के रूप में युवाओं द्वारा सेवन किए जाने वाली दवाओं में कुछ खांसी का दवा के अलावा नींद की गोली का भी उपयोग किया जाता है। ऐसी नशीली दवाओं को इसके कारोबारी फेरीकर दवा को तीन से चार गुनी कीमत पर बेच रहे हैं। 100 एमएल के कफ सीरप जिसकी अधिकतम कीमत क्रमश: 120, 107 व 104 रुपये है, इस लॉकडाउन में यह 300 से 400 रुपये में फेरी कर अवैध रूप से बेची जा रही है। प्रशासन भी दवा के नाम पर थोक आपूर्ति के प्रति आंखें मूंद बैठा है।