राजोरी/नौशेरा। प्रशासनिक टीम ने जिलेभर के 85 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया और दवाओं की जांच के लिए सैंपल भरे। डीसी मोहम्मद एजाज असद की अध्यक्षता में टीम ने राजसेरी में 32, दरहाल में 15 , मंजाकोट में सात, थन्नामंडी में 10, नौशेरा में 18, और सियोट में तीन मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। टीम ने नकली दवाओं की आपूर्ति के लिए साशी मेडिकल हाल नौशेरा, खान मेडिकल हाल थन्नामंडी, यासीन मेडिकल हाल मंजाकोट के लाइसेंस को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। वहीं, राशिद मेडिकल हाल दरहाल का लाइसेंस पांच दिन के लिए निलंबित किया है। टीम ने अल शैफा हेल्थ मार्ट राजोरी और लाइफ लाइन मेडिकल हाल बस स्टैंड राजोरी को दवाइयों का एक्सपाइरी स्टॉक रखने के लिए नोटिस जारी किया। वहीं, दवाओं की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला परीक्षण और विश्लेषण के लिए 38 दवा नमूने भी एकत्र किए, जिन्हें प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
डीसी ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रशासन जनता के हित को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा। जनता को गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है और बाजार को नकली और घटिया दवाओं से मुक्त बनाना है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कंटेनर पर अंकित खुदरा मूल्य से अधिक कीमत पर कोई भी दवा नहीं बेची जाए। इस तरह के और निरीक्षण जिला और तहसील स्तर पर किए जाएंगे, ताकि मरीजों को उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके।