सोनीपत। केंद्र सरकार देशभर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है, वहीं हरियाणा के सोनीपत में सरकारी हॉस्पिटल की महिला कर्मचारी को गर्भपात की दवा बेचते पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि सुनीता नामक यह महिला कर्मचारी 4 हजार रुपए में गर्भपात की दवाई बेचती थी। सोनीपत पीएनडीटी एक्ट के इंचार्ज और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदर्श को सूचना मिली कि सोनीपत हॉस्पिटल में तैनात एक महिला कर्मचारी गर्भपात की दवाई दे रही है।

सूचना के आधार पर डॉक्टर आदर्श की टीम ने एक फर्जी ग्राहक बनाकर महिला कर्मचारी के पास भेजा और गर्भपात की दवाई मांगी। जिस पर सुनीता नाम की महिला कर्मचारी ने 4 हजार रुपए लेकर गर्भपात की दवाई दे दी। जैसे ही महिला कर्मचारी ने पैसे लेकर दवाई दी, डॉक्टर ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं डॉक्टर आदर्श ने कहा कि महिला कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी कि उसके साथ और कौन- कौन इस गिरोह में शामिल हैं।