बस्ती (उप्र)। पुलिस ने छावनी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में एक ट्रक चालक के घर से कैडिला कंपनी की करोड़ों की दवा से भरा ट्रक बरामद किया है। चालक देवी प्रसाद उर्फ बलदेव केवट सिक्किम से दवा लेकर मुंबई से चला था और यह ट्रक वेतन न मिलने पर नाराज होकर अपने घर पर खड़ा कर लिया था। सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस टीम पहुंची और ट्रक बरामद कर लिया। छावनी पुलिस ने चालक को छह महीने का 50 हजार रुपये वेतन भी दिला दिया। सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय की मौजूदगी में बस्ती दवा व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह व पूर्व प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने दवा कम्पनी कैडिला व ट्रांसपोर्टर के बीच मध्यस्थता करके यह विवाद सुलझाया। सीओ के अनुसार ट्रक चालक सिक्किम से कैडिला कंपनी की करोड़ों रुपये कीमत की दवा भरकर लखनऊ जा रहा था। रास्ते में उसने ट्रक मोडक़र अपने घर खड़ा कर लिया। ट्रक मुंबई के भिवंडी के शीतल ट्रांसपोर्ट कंपनी का था। मालिक प्रवीण खुराना ने चालक के निवास स्थान पर होने की वजह से बस्ती पुलिस को पांच दिन पहले ट्रक गायब होने की ऑनलाइन सूचना दी थी। सर्विलांस से उसकी लोकेशन छावनी क्षेत्र में मिली। एसपी के अनुसार उसी आधार पर छावनी पुलिस ने उसे घर से गाड़ी समेत पकड़ लिया।