हरियाणा : हरियाणा में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान चूरन में मिलाकर नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ किया गया.
इस गैंगे से दो आरोपियों को गिऱफ्तार किया गया है. उनके पास से 32 किलोग्राम पीसा हुआ चूर्ण बरामद हुआ है. आरोपित कैथल के रहने वाले हैं.
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अंबाला यूनिट ने नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए इसके गैंग का भंड़ाफोड़ किया.
आरोपित अश्वगंधा दालचीनी अरहड से बनाए चूर्ण में नशीली दवाएं मिलाकर इसका कारोबार करते थे. चूरन तैयार होने के बाद इसे मध्यप्रदेश व राजस्थान में हर मर्ज की दवा बताकर बेचा जाता था.
पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे पंसारी से अश्वगंधा, दालचीनी, अरहड व अन्य सामान खरीदकर उसका चूर्ण बना लेते थे और उसमें दर्द निवारक व अन्य नशीली दवाईयां मिलाकर खुराक तैयार करते थे.
इसके बाद वे इसे मध्य प्रदेश व राजस्थान के गांवों में डाक्टर बनकर जाते थे और यह चूर्ण हर मर्ज की दवा बताकर बेच देते थे.