गोपालगंज : शराब पकड़ने के लिए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस नको बड़ी सफलता हाथ लगी। उत्पाद विभाग ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 19,800 प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल बरामद किया है.

इस कफ सिरप की कीमत लगभग 38 लाख आंकी गई है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान के बाड़मेर के बताए जा रहे हैं। यह कारवाई उत्पाद विभाग के टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर की है.

जानकारी अनुसार प्रतिबंधित कफ सिरप लखनऊ से गोपालगंज लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग की गई तो एक ट्रक में फर्नीचर और पेंट के सामान के बीच 100 कार्टन प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप बरामद हुआ।

आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बता दें कि इसके पूर्व भी गोपालगंज पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया था, जो आगरा से पटना भेजी जा रही थी.