चेन्नई: चेन्नई में स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से  कस्टम विभाग ने 1.5 किलोग्राम वजन और तीन करोड़ रुपये मूल्य की एम्फेटामाइन जब्त की है। जांच एजेंसी ने एम्फेटामाइन की तस्करी कर रहे एक शख्स को धर दबोचा। कस्टर विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी ट्रॉली बैग के तली में नकली पॉकेट बनाकर ड्रग्स छिपाकर लाया था।

आरोपी फ्लाइट से चेन्नई उतरा 

आरोपी अदीस अबाबा के रास्ते गिनी से आया था। वह फ्लाइट नंबर ET934/ET692 से चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा था।  यहां पूर्व सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने उसके सामान की जांच की।  जांच के दौरान ट्रॉली बैग का वजन देखकर अधिकारियों को शक हुआ जिसके बाद आरोपी के पास मौजूद बैग को चाकू से फाड़ कर देखा गया। बैग में से  एम्फेटामाइन निकला, जिसका वजन 1,539 ग्राम था। इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

https://twitter.com/iAtulKrishan/status/1625783991520600064?s=20

अधिकारियों ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो कथित रूप से 3 करोड़ रुपये मूल्य के 1,539 ग्राम एम्फेटामाइन की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त एम मैथ्यू जॉली ने एक प्रेस वित्रप्ति में कहा कि स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की संबंधित धाराओं के तहत तीन करोड़ रुपये की दवा जब्त की गई और जांच की जा रही है।

Zydus Lifesciences Limited को 2 जेनेरिक दवाओं के लिए  USFDA से मंजूरी

https://medicarenews.in/news/35663

दिसंबर 2022 में एचटी ने बताया कि केंद्र बंदरगाहों पर इलेक्ट्रॉनिक स्कैनर स्थापित करने की व्यवहार्यता की जांच कर रहा था क्योंकि पिछले पांच सालों में घरेलू एजेंसियों द्वारा समुद्री मार्गों से भारत में तस्करी की गई 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध दवाओं को जब्त कर लिया गया है।