कोलकाता। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता इकाई ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद छह लाख रुपए कीमत के नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी आलम हुसैन (37 साल) मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है। एनसीबी के कोलकाता क्षेत्रीय निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गत 28 सितंबर को ही मुर्शिदाबाद जिले से नजरुल इस्लाम नाम के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से बुप्रेनार्फिन नाम के तरल मादक के 4971 इंजेक्शन जब्त किए गए थे। उसे रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ चल रही थी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि आलम हुसैन उसका सहयोगी है।
मुर्शिदाबाद के जल्दीपूर स्थित उसके आवास पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की, जहां से बुप्रेनार्पिन के 1825 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इस प्रतिबंधित तरल मादक की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।