सोलन (हिमाचल प्रदेश)। मल्टी विटामिन कैप्सूल, एंटी ऑक्सीडेंट सिरप समेत खाद्य वस्तुओं के छह सैंपल फेल आए हैं। इसका खुलासा कंडाघाट की संयुक्त जांच प्रयोगशाला से पहुंची रिपोर्ट के बाद हुआ है। उक्त छह सैंपलों में रस टोस्ट, मल्टी विटामिन कैप्सूल, मल्टी मिनरल कैप्सूल, एंटी ऑक्सिडेंट सिरप, मल्टी विटामिन सिरप, सिबकथ्रोन के सैंपल फेल हो चुके हैं।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने उक्त सभी कारोबारियों से 30 दिन में जवाब मांगा है। सोलन, चंबाघाट, बद्दी से भरे उक्त सभी सैंपल मिस ब्रांडिड पाए गए हैं। कारोबारियों को 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। विभाग ने आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। लोगों की सेहत से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए बाजार में संबंधित वस्तुओं के स्टॉक को जल्द जब्त किया जाएगा। ये सैंपल कुछ माह पूर्व औचक निरीक्षण के दौरान भरे गए थे। विभाग के पास जब्त किए स्टॉक को भी नष्ट किया जाएगा। सहायक आयुक्त डॉ. एलडी ठाकुर ने बताया कि विभाग के पास सैंपलों की रिपोर्ट आनी शुरू हो चुकी है। इसमें छह सैंपल फेल हो गए हैं। संबंधित को नोटिस भी भेजे गए है। उन्होंने बताया कि आरोपी कारोबारी को तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।