हापुड़। औषधि एवं प्रशाधन विभाग की टीम ने हाफिजपुर पुलिस के साथ गांव बड़ौदा सिहानी में छापा मारकर बड़ी मात्रा में पशुओं को लगाया जाने वाला ऑक्सीटासिन बरामद किया है। आरोपी मौके से फरार हो गये। इस संबंध में हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़ौदा सिहानी के बाहरी छोर पर शेरू के मकान पर प्रतिबंधित ऑक्सीटाक्सिन के इंजेक्शन बनाने का कार्य कराया जा रहा है। इस सूचना पर हाफिजपुर थाना प्रभारी जयपाल रावत के साथ मौके पर टीम पहुंची। पुलिस को देखकर यहां मौजूद दो लोग खेतों के रास्ते फरार हो गए। टीम ने यहां से करीब 80 लीटर ऑक्सीटाक्सिन, दो सौ एमएल की भरी व खाली करीब चार सौ बोतल ढक्कन व पैक करने की एक मशीन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि ये लोग ऑक्सीटासिन को पैक करते हापुड़ के साथ आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। इसके लिए आक्सीटॉसिन कहां से आता था, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस संबंध में औषधि निरीक्षक द्वारा शेरू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।