अयोध्या। शहर में छापेमारी के दौरान एक गोदाम से 5.5 लाख की दवाएं बरामद करने के बाद उसे सीज कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार बल्देव प्लाजा मार्केट में दवा के एक गोदाम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा व उनकी टीम के साथ ने छापा मारा।

जन सुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत मिली थी। गोदाम में बगैर लाइसेंस दवाएं स्टोर की गई मिली। अनियमितता मिलने पर टीम ने करीब साढ़े पांच लाख की दवाएं सीज की है।

इसके साथ ही संदिग्ध मिलने पर दवाओं के चार नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।

जैसे ही छापेमारी की सूचना मिली दवा मार्केट में हड़कंप मच गया। जांच-पड़ताल के दौरान दुकान स्वामी ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तो दिखाया, लेकिन गोदाम बगैर लाइसेंस के ही मिला। औऱ दवाएं बिना लाइसेंस के स्टोर पर मिली।

जबकि, मेडिकेटेड साबुन व शुगर की दवाओं समेत चार दवाओं के संदिग्ध मिलने पर नमूना भी लिया गया है, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। अनियमितता मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।