रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की में नकली दवाओं का धंधा बढ़ता जा रहा है. ड्रग विभाग द्वारा अगस्त में छापेमारी कर कूरियर सेंटर से पांच पेटी दवाएं पकड़ी थी, यह दवाएं सैंपल जांच में फेल हो गए हैं.
टीम ने ये आशंका भी जताई थी दवाओं को दूसरे राज्यों के साथ ही विदेश भी भेजा जा रहा था. पकड़े गए सैंपल मको प्रयागराज के एक फर्म को भेजा जा रहा था.
ड्रग विभाग को अगस्त में रुड़की में नकली दवाओं को कूरियर से बाहर भेजने का धंधा चलने का पता चला था.
छापेमारी के दौरान कूरियर सेंटर से पांच पेटियों में भारी मात्रा में दवाएं बरामद हुई थीं. इन पेटियों में एंटीबायोटिक टेबलेट थी. दवाओं के बिल रुड़की और काशीपुर के पते पर थे.
जांच के बाद ये दवाएं नकली साबित हुई हैं. उस दौरान पकड़ी गई दवाओं की कीमत प्रिंट रेट के आधार पर करीब 11 लाख रुपये आंकी गई थी.
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया, दवा कूरियर करवाने वाले प्रवीण त्यागी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. अब सैंपल फेल होने के बाद मामले की पड़ताल ने सिरे से शुरू कर दी गई है.