गढ़वा (झारखंड)। पलामू प्रमंडल की भवनाथपुर पुलिस ने देश की चर्चित कंपनी की आड़ में नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने के आरोप में कार्रवाई की है। गढ़वा जिले के भवनाथपुर बाजार में कार्रवाई कर भारी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन बरामद किए गए हैं।
सूचना मिली थी कि भवनाथपुर बाजार में दुकानकारों द्वारा कंपनी का नकली प्रोडक्ट बेचा रहा है। मामले को लेकर हिन्दुस्तान लिवर कम्पनी की कानूनी प्रतिनिधि नयन तारा ने पुलिस बल के साथ भवनाथपुर मुख्य बाजार स्थित रामाधार जनरल स्टोर्स, हिना श्रृंगार स्टोर, राजू ट्रेडर्स एवं कर्पूरी चौक स्थित अजय ट्रेडर्स में छापामारी की। इस दौरान हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के नकली क्लीनिक प्लस शैम्पू व कॉस्मेटिक सामान जब्त किए गए।