मंडी धनौरा। क्षेत्र में जनरल स्टोर पर भी दवाइयों की खुलेआम बिक्री की जा रही है। इससे नाराज कैमिस्टों ने बैठक कर औषधि प्रशासन से मांग की है कि जनरल स्टोर पर बेची जा रही दवाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कैमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में दवा विक्रेताओं ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वालों की जानकारी भी औषधि प्रशासन से शेयर करने की अपील की।
बैठक में सदस्यों ने शिकायत की कि जनरल स्टोरों पर खुलेआम मेडिकेटेड क्रीम व मरहम, दर्दनाशक गोलियां आदि खुलेआम बिना लाइसेंस के बेची जा रही हैं। औषधि निरीक्षक से मांग की गई कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीण क्षेत्र में भी बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पास किया गया। सरकार से दवाओं की आनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई। बैठक में सुमन देवरा, अबरार वारसी, अमित अग्रवाल, पिंटू रूहेला, विकास अग्रवाल, मुनव्वर हुसैन, कमल सिंह सैनी, कुलतार सिंह, पवन शर्मा, अनिल गिल, विपिन शर्मा, हरपाल सैनी आदि मौजूद थे।