पीलीबंगा। कस्बे में मनिहारी की दुकानों पर अवैध रूप से स्टेरोइड दवाइयां बेचे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बेटनोवेट, पेनडर्म प्लस, कॉसट्रेट सहित कई अन्य ऑइंटमेंट की कस्बे की अधिकांश मनिहारी की दुकानों पर बेची जा रही हैं। जबकि लाइसेंसधारक मेडिकल स्टोर संचालकों को ही टिपिकल स्टेरोइड दवा की बिक्री प्रशिक्षित एवं अनुभवी चिकित्सक की पर्ची पर किए जाने के निर्देश हैं।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिओम के अनुसार स्टेरॉइड ऑइंटमेन्ट के अत्यधिक उपयोग से चमड़ी के कैंसर होने का खतरा बना रहता है। जबकि मनिहारी की दुकानों पर दुकानदारों द्वारा बिना फार्मासिस्ट के घातक साल्ट की दवाइयां बेचे जाने से जानकारी के अभाव में अधिक उपयोग कर लेने पर उपभोक्ताओं की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। कई नागरिकों ने मनिहारी की दुकानों पर बिना लाइसेंस के बिक रही दवाइयों को जब्त कर कार्रवाई करने की मांग की है। ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुखदीप कौर ने बताया कि उक्त दवाइयां बिना ड्रग लाइसेंस के विक्रय किए जाना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि पीलीबंगा में कार्रवाई का अधिकार ड्रग इंस्पेक्टर प्रेम सिंह मीणा को है, लेकिन डॉ. प्रेम सिंह मीणा से कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।