नई दिल्ली। पुलिस ने जिन हजारों पेनकिलर्स कैप्सूल्स को जब्त किया था, वे जांच में नकली पाए गए हैं। इन कैप्सूल्स को गाजियाबाद की फैक्ट्री में बनाकर वहीं से सप्लाई किया जाता था। बता दें कि पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से तीन बदमाशों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से 46,656 कैप्सूल्स बरामद किए थे। ये कैप्सूल्स जरूरी दस्तावेजों के बगैर ट्रांसपॉर्ट की जा रही थीं। जब्त की गई दवाओं में ट्रामडॉल, डाइसिक्लोमाइन, पैरासेटामोल और ऐसेटैमिनोफेन शामिल थीं।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ड्रग स्मगलिंग रैकेट की जांच कर रही थी। इस दौरान उसे इस मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिली। डीसीपी (क्राइम) भीष्म सिंह ने एक टीम बनाई जिसकी अगुवाई एसीपी आदित्य गौतम और इंस्पेक्टर सुनील जैन ने की। इन्हें पकडऩे के लिए रेलवे स्टेशन औऱ मिंटो रोड के पास जाल बिछाया गया गया। गिरफ्तार आरोपियों के मुताबिक वे दवाइयां बनाने के लिए सामान ग्वालियर से मंगाते थे। पुलिस ने ग्वालियर में भी छापे मारे हैं। बताया गया है कि गाजियाबाद स्थित फैक्ट्री आरोपी राजेश शर्मा और नागेश शर्मा के नाम पर दर्ज है।