आगरा। औषधि विभाग की ने अवैध गोदाम पर मारा छापा। बता दें कि छापेमारी के दौरान नींद की दवाओं का जखीरा भी जब्त किया गया है। दरअसल जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और औषधि विभाग की टीम ने उसके खंदारी स्थित अवैध गोदाम पर छापा मारा। यहां से टीम ने नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नींद की टेबलेट एल्प्राजोलम का जखीरा जब्त किया है। उधर, पंकज गुप्ता को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पंकल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह कई वर्ष से प्रतिबंधित दवाओं का धंधा कर रहा है।

एल्प्राजोलम टेबलेट, टेरामेडोल, एचसीएल समेत अन्य दवाएं कानपुर के सरदार हरप्रीत सिंह से लेकर फव्वारा सुभाष बाजार, जयपुर, दिल्ली, मुरैना व कई अन्य शहरों में भेजता था। पंकज गुप्ता को इसमें मोटा कमीशन मिलता था। दो वर्ष से बल्केश्वर निवासी किशन के लोहिया नगर स्थित गोदाम में दवाएं रखता था। इसके बदले किशन को दो फीसद कमीशन देता था। धंधा बढ़ाने को वह किशन से रुपये भी लेता था। उसने बताया कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी दवाओं के इस अवैध कारोबार में लगे थे। कानपुर से सरदार हरप्रीत सिंह से प्रतिबंधित दवाएं लेकर अनिल कशिश बस के माध्यम से यहां भेजता था।

जयपुरिया गैंग के सरगना बल्केश्वर के तेजनगर निवासी चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता को रविवार को पुलिस ने न्यू आगरा क्षेत्र के खंदारी से गिरफ्तार किया था। वह स्कूटी पर नशीली दवाएं लेकर जा रहा था। पुलिस ने स्कूटी और नशीली दवाएं भी जब्त कर लीं थीं। पूछताछ के बाद औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ खंदारी स्थित अवैध गोदाम पर छापा मारा। टीम ने एक मकान में संचालित अवैध गोदाम से 25800 एल्प्राजोलम टेबलेट जब्त की हैं। गोदाम से पैकिग करने वाली मशीन और रबर के छल्ले भी बरामद हुए हैं। बरामद दवाएं नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।