जौनपुर में नकली अधोमानक दवाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनवरी 2022 से अक्टूबर 2022 तक जुटाए गए नमूनों में से जांच में 24 दवाएं मानक विहिन घोषित की गई हैं।

13 जनवरी को राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा तीन और सभी नमूनों का परीक्षण रिपोर्ट में दो अनुमानों को एक औषधि को नकली घोषित किया गया है

औषधि- (एप्कोमेंटिन-625) बैच संख्या- बी202424टी, जिसका निर्माता फर्म मेसर्स- निकविन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिलेड, जिसे अधोमानक का कारण परख के सम्बन्ध मे नमूना आईपी के अनुरूप नही है, वहीं दूसरी औषधि- एमोक्सिसिलिन और पौटैशियम क्लैवुलैनेट टैबलेट आईपी, (एवक्लेव-625), बैच संख्या- टीबी 210490 बी, जिसका निर्माता फर्म मेसर्स- पोलेस्टर पावर इन्टस्ट्रीज फार्मा डिवीजन को भी अधोमानक घोषित कर दिया गया है।

वहीं तीसरी दवा औषधि मोन्टूलाकास्ट सोडियम और लेवोसेटिरिज़िन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट आईपी, जिसका बैच संख्या- टीसी 2009 वहीं इसके निर्माता फर्म मेसर्स- नवकार लाइफसाइंसेस है। नमूना नकली मिला है क्योंकि इसमें मोन्टूलुकास्ट सॉल्ट नही पाया गया है।

औषधि निरीक्षक ने कहा कि फर्मो को नोटिस जारी कर दिया गया है। सभी दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। जल्द ही न्यायालय में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमें की कार्यवाही की जायेगी।