जयपुर। मालपाणी हॉस्पिटल में लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल करने का मामला गर्मा गया है। इस मामले में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की टीम अस्पताल पहुंची तो जयपुर के डॉक्टर और कुछ अधिकारियों को भी सहयोग के लिए बुलाया गया, लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही सहयोग के लिए आए एसएमएस के आर्थो विभाग के डॉ. आरसी मीणा ने बाहर आकर अस्पताल को क्लीनचिट दे डाली।
उन्होंने कहा कि अस्पताल ने ट्रायल तीन लोगों पर ही किया है और किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है। इससे विवाद खड़ा हो गया है। जांच के लिए दिल्ली से आए डीसीजीआई अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच की जा रही है। जांच में समय लगेगा। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिर सहयोग के लिए आए एक डॉक्टर ने अपने स्तर पर अस्पताल को क्लीनचिट कैसे दे दी। वहीं, अस्पताल में क्लीनिकल ट्रायल के लिए लाए गए लोगों ने एफआईआर दर्ज नहीं करने का भी आरोप लगाया है।