ओडिशा : जानवर का इंजेक्शन इंसान को लागने वाले डॉक्टर को एएसआई ने छोड़ दिया। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।छोलाछाप डॉक्टर को छोड़ने वाले एएसआई पबित्र मोहन राउत को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

बता दें कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर ने एक व्यक्ति को पशुओं को लगाए जाने वाला इंजेक्शन लगा दिया, इसके बाद वहां के आक्रोशित लोग ने उसे पकड़कर थाने में भेजा था। मयूरभंज के एसपी खिलारी ऋषिकेश दंयंदेओ ने मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई पबित्र मोहन राउत को निलंबित कर दिया।

वह महुलदिहा पुलिस थाने में पदस्थ था। जिस झोलाछाप के चक्कर में एएसआई को सस्पेंड किया गया उसका नाम है 62 वर्षीय बिश्वनाथ बहेरा। पीड़ित 55 साल के श्रीकांत मोहंता को इंजेक्शन लगाए थे। मोहंता को पीठ दर्द की शिकायत थी। नकली डॉक्टर ने बीमार मोहंता को कुछ गोलियां भी दी थीं और उन्हें दिन में दो बार खाने को कहा था।