जींद। जींद जिला अपराधियों के लिए स्वर्ग के सामान होता जा रहा है।  हर तरह के गलत कामों में जिले की प्रदेश में गिनती होने लगी है। आज जींद के गांव आफताबगढ़ के निकट बाइक सवार व्यक्ति को सीआईए स्टाफ ने काबू कर उसके कब्जे से 14 हजार 600 प्रतिबंद्धित नशीली गोलियां बरामद की है। आरोपी व्यक्ति दूध के ड्रम में गोलियों को छुपा सफीदों डिलीवरी देने जा रहा था। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि असंध की तरफ से प्रतिबंद्धित नशीली दवाओं को सप्लाई करने के लिए सफीदों की तरफ ले जाया जाना है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने गांव आफताबगढ़ के निकट असंध की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरु कर दी। उसी दौरान पुलिस कर्मियों ने दूध के खाली ड्रामों के साथ बाइक सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो ड्रम में 73 डिब्बे मिले। जिसमे प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल  की गोलियां थी। जिनकी संख्या 14 हजार 600 पाई गई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव रोहड़ निवासी साहब सिंह के रूप में हुई।