अमृतसर। पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुरेन्द्र दुगगल ने प्रदेश भर के सभी जिलों के प्रधान, महासचिवों, सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्य व दवा जगत से जुड़े लोगों के साथ जुलाई माह में हर जिले में एक सेमीनार का आयोजन करने का निर्णय लिया है। सेमीनार में दवा विक्रेताओं के लिए जीएसटी से जुड़ी समस्याओं व जीएसटी से जुड़े प्रमुख बिंदु ‘कब, कैसे, कहां, क्यों’ स्पष्ट होने चाहिएं। इन्हीं सभी बातों के लिए पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि पंजाब के हर जिले में एक सेमीनार जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी को जीएसटी के बारे में शिक्षित किया जाएगा व स्पष्टीकरण दिए जाएंगे। पीसीए महासचिव सुरेन्द्र दुगगल ने कहा कि सभी सदस्य इसके लिए तैयार रहें। पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन सभी मामलों को सुलझाने के लिए तत्पर है।