कोटा (राजस्थान)। जेके लोन अस्पताल में नौनिहालों की मौत का मामला रुक नहीं पा रहा है। अब 24 घंटों में 7 और बच्चों की मौत हो चुकी है। 30 व 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक कुल 9 मौतें हुईं। इनमें 7 मौत 24 घंटे में हुईं। इससे पहले बच्चों की मौत के मामले में 28 दिसंबर की रात 9 बजे से चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया कोटा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उधर, अस्पताल में उसी दौरान पांच घंटे में चार मासूमों ने दम तोड़ दिया था। शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. अमृत लाल बैरवा ने बताया कि अस्पताल में ये ज्यादातर रैफरल बच्चे हैं। ये सब बाहर से रेफर होकर आए हैं। इनमें बारां और कोटा ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। ये न्यू बोर्न थे। इन बच्चों में जन्म से ही सांस नहीं आया और जब आया, तब दिमाग पर असर कर गया। इस कारण इनकी मौतें हुई हैं। बता दें कि 24 दिसंबर तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 77 था। उसके बाद 25 दिसंबर से सात दिन में 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। यानी दिसंबर माह में अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंच चुका है।