हिमाचल : नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के मामले में जेनैट फार्मा के मालिक के आठ लोगों के बैंक अकाउंट सील कर दिया है।

नार्कोटिक्स विभाग की एसआईटी ने इस मामले में पंजाब और बरनाला में कार्रवाई को अंजाम दिया।

मामले में जैनेट फार्मा कंपनी के मालिक दिनेश बंसल और उसकी पत्नी सहित आठ लोगों के बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं।

मुख्य आरोपी बंसल का साथी दवा विक्रेता फरार चल रहा है। उसे पकड़ने के लिए तीन बार जांच टीम राजस्थान के सीकर में दबिश दे चुकी है।

सीज किए गए दो खाते कंपनी के लेन-देन का हिसाब रखने वाले कर्मचारियों के बताए जा रहे हैं।