जबलपुर (मध्यप्रदेश)। पीठ दर्द के कारण एमआरआई कराने केयर एमआरआई सेंटर पहुंचे एक जेलकर्मी की इंजेक्शन लगाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों द्वारा हंगामा करने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रांझी मानेगांव निवासी विनोद कुमार पटवा ने लार्डगंज थाने में लिखित शिकायत दी है कि उसके छोटे भाई वरुण पटवा (38) की पीठ में दर्द होने के कारण इलाज के लिए नेपियर टाउन स्थित डॉक्टर के पास गए थे। डॉक्टर ने एमआरआई कराने के लिए गोलबाजार स्थित केयर हाईटेक एमआरआई एंड सीबीसीटी सेंटर की पर्ची दी। इसके बाद वे एमआरआई सेंटर पहंचे। जहां वरुण पटवा को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया। सेंटर में उपस्थित स्टाफ ने एक फार्म में विनोद के हस्ताक्षर ले लिए थे। इंजेक्शन लगाने के लगभग एक घंटे के बाद भी जब वरुण को होश नहीं आया। अचानक वरुण की हालत खराब हो गई, तो एमआरआई सेंटर के कर्मचारी उसे महाकौशल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बताया कि वरुण कौमा में चला गया है और अगली सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक वरुण सिवनी जेल में कर्मचारी था।