बिलासपुर। केंद्र सरकार द्वारा तय एमआरपी से ज्यादा कीमत पर दवा बेचने के मामले में संबंधित दवा कंपनी पर 12 लाख का जुर्माना किया गया है। जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल ने शहर के दयालबंद स्थित चंद्रा मेडिकल स्टोर्स पर दो दवाओं का सैंपल लिया था। इन दोनों दवाइयों के रेपर में केंद्र सरकार द्वारा तय एमआरपी से अधिक मूल्य अंकित थे। औषधि निरीक्षक ने दोनों दवाओं का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा। यह रिपोर्ट नई दिल्ली के नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइजिंग अथॉरिटी को भेजी गई। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइजिंग अथॉरिटी ने मुंबई में दवा बनाने वाली कंपनी वानदरी लिमिटेड को एमआरपी से अधिक कीमत पर दवा बेचने के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।