कोटा (राजस्थान): तय मात्रा से दोगुना विटामिन-डी मिलने पर औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने अनंतपुरा स्थित जिला औषधि भंडार से कैल्शियम कोलीकैल्शिफ्रॉल की 4.63 लाख टैबलेट जब्त कर ली। फरवरी में इसका सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट विभाग को मिली। यह दवा उसी वक्त ड्रग डिपार्टमेंट ने फ्रीज करा दी थी और ड्रग वेयर हाउस के क्वारेंटाइम एरिया में ही रखी हुई थी। सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार गर्ग, ड्रग इंस्पेक्टर प्रहलाद मीणा की टीम वेयर हाउस पहुंची और 58 कार्टन जब्त किए। ड्रग इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में फ्री सप्लाई के लिए यह दवा इंदौर की मॉडर्न लेबोरेट्री से खरीदी थी। आरएमएससीएल की जांच में दवा की रिपोर्ट संदिग्ध आई तो 2 फरवरी को औषधि भंडार से इस दवा का सैंपल लिया गया और उसी दिन पूरी दवा फ्रीज करा दी थी। इसकी रिपोर्ट अब मिली है, जिसमें कंटेंट दोगुने पाए गए हैं।