जसपुर। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने ग्राम कुंडा में छापामारी कर एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील कर दिया तथा उसका दस हजार रुपए का चालान भी काटा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के सीएमएस डॉ. हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम कुंडा और उसके आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की थी कि ग्राम कुंडा में एक झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक खोलकर ग्रामीणों के उपचार के नाम पर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उस पर कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र भी नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई कर डॉक्टर का क्लीनिक सील कर उसका दस हजार रुपए का चालान भी काटा है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया है।