राजस्थान : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर के पास से भारी मात्रा में दवाएं बरामद की है। इसके साथ ही क्लिनीक का लाइसेंस न होने पर केस भी दर्ज कराया गया है।

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि खजूरनकलां मे अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी मात्रा में दवाइयां, मेडिकल उपकरण, ड्रेसिंग का सामान मिला है।

सीएमएचओ ने बताया कि आयुर्वेदिक मेडिकल और जानवरों के काम आने वाली दवाइयां मौके पर मिली हैं।

उन्होंने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट के लिए भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था, जिसका जन स्वास्थ्य पर भारी नुकसान का अंदेशा है। इसी के तहत विभाग की ओर से अंता थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।