हनुमानगढ़ : चिकित्सा विभाग की टीम ने रावतसर में एक कथित डेन्टल क्लिनिक पर छापेमारी की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही उपकरण जब्त किए है। छापेमारी के बाद संचालक को नोटिस जारी किया गया।
बता दें कि शिकायत मिली थी, क्लिनिक संचालक फर्जी डॉक्टर है. इसके पास दस तक सी शिक्षा भी नहीं है. आरोपी चिकित्सक मौके से नशा करता हुआ पाया गया.
शिकायत के आधार पर बाबा रामदेव रोड स्थित जलंधरा दांतों का अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए कथित चिकित्सक राजकुमार जलंधरा को नोटिस थमाया गया। साथ ही मौजूद चिकित्सा उपकरण जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया है.