रुड़की। जिले के माधोपुर में पकड़ी गई नकली दवा फैक्टरी से बरामद हुई दवाओं की सैंपल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। आपको बताते चले कि ड्रग विभाग ने जो नकली दवाएं जब्त की थीं, उन पर 500 एमजी मार्क था, लेकिन जांच में पता चला है कि उनमें किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं मिला था। इस खुलासे से विभागीय अधिकारी भी हैरान हैं।

माधोपुर गांव में अगस्त में फूड लाइसेंस की आड़ में चल रही नकली दवा फैक्टरी से बरामद हुई दवाओं में मिली है।
ड्रग विभाग ने फैक्टरी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की नकली दवाएं पकड़ी थीं। इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब लैब से रिपोर्ट आई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। आपको बतादे कि ये दवाएं ब्रांडेड कंपनी के नाम से बिक रही थीं और उन पर क्षमता जैसे 250 और 500 एमजी मार्क था। जांच रिपोर्ट में पता चला है कि इन दवाओं में किसी भी प्रकार के एक्टिव ड्रग की मिलावट नहीं थी।