नई दिल्ली : दवा कंपनी टॉरेंट फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 354 करोड़ रुपये रहा।

दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में 330 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

टॉरेंट फार्मा ने एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 2,292 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,120 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसने एक अगस्त, 2022 अपने निदेशक मंडल में अमन मेहता को बतौर निदेशक नियुक्त किया है। वह टॉरेंट फार्मा के चेयरमैन समीर मेहता के बेटे हैं।