गोपालगंज : बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतल से भरा ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से 14,900 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया। जांच पड़ताल के बाद औषधि विभाग से FIR दर्ज कर लिया है।
149 कार्टन से 14900 बोतल कफ सिरप जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त कफ सिरप की खेप नोएडा से असम ले जाई जा रही थी।
जानकारी अनुसार कुचायकोट पुलिस की एक टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पकड़े गए कफ सिरप की कीमत 27 लाख 71 हजार 4 सौ रुपये बताई जाती है।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर पुलिस के तलाशी के बाद छोटे-छोटे पैकेटों के बीच छिपाकर रखा लाई जा रही कफ सिरप की खेप जब्त कर ली गई।
इस मामले में पुलिस द्वारा औषधि विभाग को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची औषधि विभाग की निरीक्षक अनिता कुमारी ने इसे प्रतिबंधित कफ सिरप करार दिया।